रोज़ा इफ्तार दावत का किया गया आयोजन


Varanasi ki aawaz
रोज़ा इफ्तार दावत का किया गया आयोजन
*वाराणसी की आवाज- नारायनपुर से राहुल गुप्ता*
नरायनपुर पुलिस चौकी अंतर्गत विशेश्वरपुर ग्राम सभा में अमीन अंसारी द्वारा रोज़ा इफ्तार दावत का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रोजा दारो ने समूह के साथ लगभग सैकड़ो की संख्या में आपसी सुख सौहार्द तथा भाईचारे को बढ़ावा देने तथा रमजान के पाक महीने को प्रेम पूर्वक इबादत करने के ध्येय से लोगों ने एक साथ रोजा का इफ्तार किया। इस अवसर पर मौलाना सरफराज खान, मौलाना इकबाल रजा, अब्दुल मजीद, अब्बास ,अंसार, इरफान ,अजीम, अब्दुल, मुमताज़ ,रज्जाक सहित अन्य आगंतुक जगदीश सिंह ,सूर्यकांत सिंह ,जयप्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
