•   Monday, 07 Apr, 2025
Sadar MLA handed over the letter on the first day of Sonbhadra House

सोनभद्र सदन के पहले दिन सदर विधायक ने सौंपा पत्र

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र सदन के पहले दिन सदर विधायक ने सौंपा पत्र


सोनभद्र:-राज्य विश्वविद्यालय का मिले सौगात- भूपेश चौबे
सदन के प्रथम दिन ही सदर विधायक भूपेश चौबे ने पत्र देकर विंध्याचल मण्डल में प्रस्तावित राज्य विश्वविद्यालय को जनपद सोनभद्र में बनाये जाने को लेकर पत्र दिया और आग्रह किया कि सोनभद्र उत्तर प्रदेश का सबसे अंतिम जिला होने के साथ साथ 4 राज्यों से घिरा जनपद है।जिसकी सीमाएं चार राज्यों से लगती है ऐसे में राज्य विश्वविद्यालय सोनभद्र में बनाये जाने से सीमावर्ती जिलों के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा का अवसर मिलेगा।साथ ही यह भी अवगत कराया कि सोनभद्र अपने सृजन वर्ष 1989 से आज तक पिछली सरकारों में उपेक्षित रहा और आदिवाशी बाहुल्य होने के नाते यहां के गरीबो और आदिवाशियों को उनका हक नही मिल पाया ऐसे में सोनभद्र में विश्वविद्यालय खुलने से यहां के लोगों को उच्च शिक्षा मिल सकेगा और यहां के आदिवासियों को भी मुख्य धारा से जुड़कर अपनी प्रतिभा से समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का मौका मिलेगा।श्री भूपेश चौबे कहा कि अगर सदन में अपना विचार रखने का मौका मिला तो राज्य विश्वविद्यालय सोनभद्र में बनाया जाना प्रमुख मुद्दा रहेगा साथ ही सोनभद्र की शिक्षा चिकित्सा के सुधार हेतु भी अपनी बात प्रमुखता से रखूंगा।

रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)