•   Sunday, 06 Apr, 2025
Sadar MLAs came forward in support of 50 to establish Sonbhadra University

सोनभद्र विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए 50 के समर्थन में आगे आये सदर विधायक

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए 50 के समर्थन में आगे आये सदर विधायक


सोनभद्र विश्वविद्यालय बनने से सोनभद्र की  संपूर्ण बहन।  बेटियों का भविष्य होगा उज्जवल।।।
हमारे जिले के बेटियो  के लिए दूसरे जिले में जाकर विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई करना बेहद मुश्किल है  क्योंकि सोनभद्र जिले में गरीब किसान मजदूर आदिवासी बिल्कुल गरीबी में जीवन यापन करते हैं इस स्थिति में वह बाहर अपने बच्चों को कैसे भेज सकते हैं।।बाहर जो भेजते हैं जमीन बेचनी पड़ती है घर गिरवी रखना पड़ता है।। जिले में ही विश्वविद्यालय हो तो अभिभावक भी बेझिझक बेटियों को पढ़ने भेज सकेंगे। -जो सोनभद्र जिले के बिटिया पढ़ाई नहीं कर पाती हैं 
प्रतिस्पर्धा के इस दौर में विश्वविद्यालय स्तर की पढ़ाई तो हर विद्यार्थी के लिए आसान होनी ही चाहिए। इससे अगर सरकारी नौकरी न मिले तो स्वरोजगार तो स्थापित किया ही जा सकता है।जिले का संपूर्ण विकास जिले के बच्चों का माता-पिता भाई बंधु सबका विकास के लिए जरूरी है विश्वविद्यालय : जिले के संपूर्ण विकास के लिए विश्वविद्यालय का निर्माण करवाना बहुत जरूरी है। इससे हर तबके के बच्चों को आगे बढ़ना का मौका मिलेगा। खासकर, बेटियों को सबसे अधिक फायदा होगा क्योंकि अब दूसरे जिलों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए जाने में बेटियों को मुश्किलें उठानी पड़ती है। इस कारण स्नातक तक की पढ़ाई के बाद अधिकांश बेटियां आगे पढ़ाई जारी नहीं रख पाती हैं।

रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)