•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Safe daughters women safety honor security workshop organized in the form of Prayagraj Amrit Mahotsa

प्रयागराज अमृत महोत्सव के रूप में सुरक्षित बेटियाँ महिला सुरक्षा सम्मान सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज अमृत महोत्सव के रूप में सुरक्षित बेटियाँ महिला सुरक्षा सम्मान सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन 


     प्रयागराज आजादी का अमृत महोत्सव देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के बहुआयामी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में संपूर्ण भारत वर्ष में मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सुरक्षित बेटियाँ सुरक्षित प्रयागराज के संकल्प के साथ महिला सुरक्षा और सम्मान का तीन दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आज से दिनांक 27 जुलाई 2022 तक कटरा स्थित पाम्स रिजाट( रॉयल गार्डन) मे दो सत्रों में प्रातः 9:00 बजे से 12:00 तक व शाम 5:00 से 8:00 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ पार्षद आनंद अग्रवाल ने बताया की उक्त कार्यशाला में प्रशिक्षित करने के लिए रेड ब्रिगेड ट्रस्ट लखनऊ की टीम प्रशिक्षण देने के लिए आ रही है। कार्यक्रम के समापन के बाद दिनांक 28 -7- 2022 को प्रातः 11:00 बजे पाल्मस रिसोर्ट रॉयल गार्डन में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं पेपर स्प्रे का वितरण किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में 200 प्रतिभागी प्रशिक्षण लेंगे कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रथम सत्र का उद्घाटन शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई करेंगे मुख्य अतिथि राधाकांत ओझा जी अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रंजन बाजपेई जी होंगे। श्री अग्रवाल ने बताया की वर्तमान परिदृश्य में लड़कियों महिलाओं के मन में आत्मविश्वास होना अत्यंत आवश्यक है आत्म विश्वास तभी से उत्पन्न होगा जब लड़कियो महिलाओं को आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण प्राप्त होगा जिससे कि वह असामाजिक तत्वों से मुकाबला कर सके कार्यक्रम के सह संयोजक निर्भय लक्ष्य सोसाइटी के अध्यक्ष आरूप पांडे जी, रेड ब्रिगेड ट्रस्ट लखनऊ के  अजय पटेल , बॉक्सिंग कोच भारत भूषण, शतरंज के कोच पीके चट्टोपाध्याय, एन आई एस कोच जागृति गुप्ता कार्यक्रम की संरचना करेंगे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)