•   Saturday, 05 Apr, 2025
Sahil Bhatti son Badri Prasad Bhatti resident of Ganga Nagar Rajasthan in Lakhania Dari under Mirzap

मिर्जापुर थाना अहरौरा थाना क्षेत्रांतर्गत लखनिया दरी में साहिल भट्टी पुत्र बद्री प्रसाद भट्टी निवासी गंगा नगर राजस्थान 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर थाना अहरौरा थाना क्षेत्रांतर्गत लखनिया दरी में साहिल भट्टी पुत्र बद्री प्रसाद भट्टी निवासी गंगा नगर राजस्थान 

 

उम्र करीब 19 वर्ष जो BHU में IIT द्वितीय वर्ष का छात्र था  आज लड़को के साथ लखनिया दरी थाना अहरौरा में पिकनिक मनाने आये थे। पैर फिसल जाने के कारण डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। सूचना पर अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंच्रकर शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। मृतक के परिवार व BHU प्रशासन को सूचना दी जा चुकी है।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)