चाईनीज मंजे का शिकार हुए सलमान समाजसेवियों ने उठाई रोक लगाने की मांग
चाईनीज मंजे का शिकार हुए सलमान, समाजसेवियों ने उठाई रोक लगाने की मांग
प्रयागराज बीते मंगलवार शाम 6 बजे, बक्शी मोड़ा निवासी सय्यद सलमान उल्लाह एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। सलमान अपनी बाइक से किसी निजी काम के सिलसिले में बक्सी पुल की ओर जा रहे थे, तभी अचानक उनकी गर्दन में चाईनीज मांझा फंस गया। इस घटना से उनकी गर्दन की तीन नसें कट गईं और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर उपस्थित लोगों ने तत्परता दिखाते हुए समाजसेवी तनवीर शरीफ के माध्यम से उन्हें तुरंत पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने सलमान की स्थिति को गंभीर देखते हुए तुरंत सर्जरी की। डॉक्टर ने बताया कि सलमान की गर्दन पर 13 टांके लगाए गए हैं और अब उनकी हालत स्थिर है तथा वे खतरे से बाहर हैं। हालांकि, इस घटना ने क्षेत्र में चाईनीज मांझा की खतरनाकता को फिर से उजागर कर दिया है।
समाजसेवी तनवीर शरीफ ने इस हादसे के बाद गहरा आक्रोश प्रकट किया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि चाईनीज मांझा की बिक्री पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए। तनवीर शरीफ का कहना है कि यह मांझा न केवल पतंगबाजों के लिए बल्कि आम जनता के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है। उन्होंने बक्शी पुल करेली क्षेत्र में पतंगबाजी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द ही इस पर कदम नहीं उठाए तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
चाईनीज मांझा: एक जानलेवा धागा
चाईनीज मांझा, जो विशेष रूप से पतंग उड़ाने के लिए उपयोग किया जाता है, प्लास्टिक से बना होता है और इसमें कांच की महीन परत चढ़ाई जाती है। इस मांझे की मजबूती और धार के कारण यह सामान्य धागों की तुलना में कहीं अधिक खतरनाक होता है। पतंग उड़ाते समय यह मांझा हवा में तेजी से घूमता है और राहगीरों या बाइक सवारों के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है। सलमान की घटना इस बात का जीता-जागता उदाहरण है।
तनवीर शरीफ और स्थानीय निवासियों का मानना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ही ऐसे हादसे हो रहे हैं। चाइनीस मांझा के शिकार सलमान जैसे और भी लोग हैं जो हादसे का शिकार हुए, जिसमें कई लोगों की तो जान चली गई। लेकिन उसके बाद भी जिला प्रशासन की ओर से कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई न ही चाईनीज मांझा की बिक्री पर रोक लगाई गई है। लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिर कब तक प्रशासन इस मुद्दे को नजरअंदाज करता रहेगा और मासूम जानों को इस खतरनाक मांझे का शिकार बनना पड़ेगा।
आम जनमानस को ध्यान में रखते हुए समाज सेवी तनवीर ने कहा कि यह लड़ाई केवल सलमान की नहीं है, बल्कि हर उस व्यक्ति की है जो सड़क पर सुरक्षित चलना चाहता है। तनवीर शरीफ ने जोर देते हुए कहा कि प्रशासन जल्द ही चाईनीज मांझा पर प्रतिबंध लगाए और पतंगबाजों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद