पुलिस भर्ती आउटसोर्सिंग के विरोध में समाजवादी छात्र सभा ने फूंका योगी सरकार का पुतला
पुलिस भर्ती आउटसोर्सिंग के विरोध में समाजवादी छात्र सभा ने फूंका योगी सरकार का पुतला
प्रयागराज सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्तमान सरकार द्वारा पुलिस भर्ती को आउटसोर्सिंग के माध्यम से कराने के प्रस्ताव के विरोध में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के समाजवादी छात्र सभा के छात्रों ने आक्रोश प्रकट किया। समाजवादी छात्र सभा के नेतृत्व में छात्रों ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर योगी सरकार का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्ज कराया।
समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय सम्राट ने कहा कि बीजेपी सरकार नौकरी देने में असफल रही है और बेरोजगारी चरम पर है। अग्निवीर योजना के तर्ज पर पुलिस भर्ती भी आउटसोर्सिंग के माध्यम से कराने के प्रयास की जानकारी मिलने पर छात्रों में व्यापक आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस प्रकार के निर्णय बीजेपी सरकार द्वारा लिए जाते हैं, तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और इस लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ने का काम करेंगे।
इस मौके पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई महासचिव आशुतोष मौर्य, इकाई उपाध्यक्ष सत्येंद्र गंगवार, इकाई सचिव अनूप यादव, छात्र नेता विकास यादव, पवन कुशवाहा, शिवम यादव, उज्जवल कुमार पटेल, हरिशंकर, शाश्वत गुप्ता, शशिकांत प्रियांशु सहित कई अन्य छात्र उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद