•   Wednesday, 27 Nov, 2024
Sanitation system deteriorated due to rain in Prayagraj Congressmen protested and expressed their di

प्रयागराज में बारिश से बिगड़ी सफाई व्यवस्था कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज में बारिश से बिगड़ी सफाई व्यवस्था कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

प्रयागराज। हाल की बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था और शहर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है। पिछले दिनों की बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मम्फोर्डगंज, तेलियरगंज, कटरा, गोविंदपुर, कोठा पार्चा, खुल्दाबाद, नाखास कोना, करेली आदि क्षेत्रों में लोग जलभराव से बेहाल हो गए हैं। इन इलाकों में कई घंटों तक नालियों और नालों का पानी सड़कों पर उफान मारता रहा। 

गुरुवार को जलभराव की समस्या से परेशान स्थानीय नागरिकों और कांग्रेसियों ने नगर निगम परिसर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मुकुंद तिवारी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के रूप में शहर को विकसित करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, लेकिन बुनियादी समस्याएं जस की तस हैं। जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने आरोप लगाया कि महाकुम्भ परियोजना के नाम पर सड़कों का चौड़ीकरण तो बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, लेकिन जल निकासी की व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया है। पार्टी के जिला शहर कमेटी के प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि पुराने शहर के अधिकांश इलाकों में नाले का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, जिससे लोग पलायन करने की स्थिति में हैं। 

कांग्रेसियों ने अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपकर समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की। इस दौरान सुरेश यादव, मुकुंद तिवारी, हसीब अहमद, दीपचंद्र शर्मा, सुनील यादव, शिवम्, छोटेलाल तिवारी, मनोज सिंह, अमर पटेल, शिवमूरत भारतीया, रामजी गुप्ता, मयंक प्रजापति सहित अन्य लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)