मीरजापुर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार शिक्षिका की हुई मौत


मीरजापुर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार शिक्षिका की हुई मौत
अदलहाट मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर हाजीपुर ग्राम के पास ट्रक और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत हो गई।
अहरौरा थाना क्षेत्र के घमहापुर ग्राम निवासी सुनीता पाल पत्नी राजेश कुमार पाल उम्र 40 वर्ष विकास खण्ड जमालपुर के पसहीं कला स्थित जूनियर हाईस्कूल में अनुदेशक के पद पर तैनात थी । वह विद्यालय से घर वापस जा रही थी कि विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात हाइवा ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे अनुदेशिका को गम्भीर चोट आई! घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने निजी चिकित्सक के यहाँ इलाज हेतु ले गए ।जहाँ इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मृतका को दो पुत्री व एक पुत्र है।
घटना की सूचना पर खण्ड शिक्षाधिकारी डा० अरूण कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शशि प्रकाश पाण्डेय घटना स्थल पर पहुँच गये।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
