•   Tuesday, 26 Nov, 2024
Secondary teachers union submitted memorandum to DM demanding closure of schools from Fatehpur DM to

फतेहपुर डीएम से इंटरमीडिएट तक के विद्यालय बंद कराने की मांग माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

फतेहपुर डीएम से इंटरमीडिएट तक के विद्यालय बंद कराने की मांग माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय भीषण ठंड को देखते हुए बंद करने की मांग की गई है। डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि इन दिनों पड़ रही ठंड की वजह से विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम दर्ज हो रही है और जो बच्चे विद्यालय आ भी रहे हैं तो शीतलहर के चलते उनका शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि फतेहपुर जनपद का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है जो प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय बंद करने का आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक को दे जिससे भीषण ठंड से सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे गरीब परिवार के बच्चों को सुरक्षित किया जा सके। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से  माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक शुक्ला, जिला मंत्री पुष्पराज सिंह, जिला अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ अजय कुमार पांडे, जिला मंत्री राजकीय शिक्षक संघ संतोष गौड़ प्रमुख रूप से शामिल रहे।

रिपोर्ट- विजय त्रिवेदी. संवाददाता फतेहपुर
Comment As:

Comment (0)