•   Monday, 25 Nov, 2024
Security agencies conducted an intensive investigation campaign after bomb threat to Prayagraj railw

प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी सुरक्षा एजेंसियों ने किया सघन जांच अभियान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी सुरक्षा एजेंसियों ने किया सघन जांच अभियान

प्रयागराज:- एडीजी कंट्रोल से मिली सूचना के आधार पर प्रयागराज रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस गंभीर सूचना को ध्यान में रखते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF), क्विक रेस्पॉन्स टीम (QRT), बम निरोधक दस्ते (BDS) और एएस चेक टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्टेशन परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया।

जांच के दौरान स्टेशन परिसर के हर कोने, प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम और संदिग्ध स्थानों की गहनता से जांच की गई। टीम ने यात्रियों और स्टाफ को सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की अपील की। जीआरपी प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि जांच के बाद स्टेशन परिसर को सुरक्षित घोषित किया गया और किसी संदिग्ध वस्तु के न मिलने से राहत की सांस ली गई।

फिलहाल स्थिति सामान्य है और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)