शिवालय पार्क भारतीय मंदिरों की महिमा का अद्भुत संगम सीएम योगी ने किया निरीक्षण


शिवालय पार्क भारतीय मंदिरों की महिमा का अद्भुत संगम सीएम योगी ने किया निरीक्षण
प्रयागराज:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नैनी के अरैल में निर्माणाधीन शिवालय पार्क का निरीक्षण किया। 14 करोड़ रुपए की लागत से 11 एकड़ क्षेत्र में बन रहा यह पार्क भारतीय मंदिरों और पुराणों की महिमा तथा कारीगरी का अद्वितीय प्रदर्शन करेगा।
शिवालय पार्क को भारत के मानचित्र के आकार में डिजाइन किया गया है, जिसमें सोमनाथ, केदारनाथ, काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर सहित प्रमुख शिव मंदिरों के प्रतिरूप बनाए जा रहे हैं। साथ ही, बैजनाथ, पशुपतिनाथ, लिंगराज जैसे ऐतिहासिक शिवालय भी शामिल होंगे। पार्क में तुलसी वन, संजीवनी वन, बच्चों का जोन, फूड कोर्ट और रेस्त्रां जैसे आकर्षण भी होंगे।
इस निर्माण में वेस्ट मटीरियल का व्यापक उपयोग किया जा रहा है। जेड टेक इंडिया लिमिटेड को अगले तीन वर्षों तक पार्क के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए यह पार्क प्रयागराज की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कला, प्रकृति और मनोरंजन का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करता यह पार्क एक प्रमुख पर्यटक स्थल बनने की ओर अग्रसर है।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद