सोनभद्र उषा सिंह विधि महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरित


सोनभद्र उषा सिंह विधि महाविद्यालय में स्मार्ट फोन वितरित
चुनार( मीरजापुर)तहसील क्षेत्र में शासन के मंशा के अनुरूप विद्यालयों/ महाविद्यालययों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को बाँटा जा रहे टैबलेट व स्मार्टफ़ोन के तहत कहीं जनप्रतिनिधि तो कहीं महाविद्यालय के प्रबंधक के अध्यक्षता में बाटे जा रहे हैं। जिसमें बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरेवा विकास खण्ड नरायनपुर के उषा सिंह महाविद्यालय के सभागार में वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्यपति महेंद्र कुमार सिंह के हाथों से उपस्थित छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण के कार्य संपन्न हुई। जिससे छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त रहा इस। वहीं दूसरी तरफ छात्र छात्राओं व अभिभावकों में इस बात की विशेष चर्चा रही कि सरकार बिना आय करने वाले छात्रों व छात्राओं को कम से कम 500 रुपये प्रतिमाह का खर्च बढा रही है। जिसका भार आज नहीं तो कल अभिभावक पर ही जायेगी। जिसमे अभिभावक गणों की मांग है कि कम से कम 3 वर्ष का नेट डाटा प्रत्येक छात्र व छात्राओं को निशुल्क दिया जाय। जिससे कि कोई भी लगनशील छात्र प्रतियोगिता का तैयारी पर्याप्त समय पाकर कर सकें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक सौरभ सिंह, प्रधानाचार्य डा० संजय कुमार द्विवेदी, मैनेजिंग डायरेक्टर देवेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, अजित सिंह, कृपाराम सिंह, मुख्तार अली, मनोज कुमार श्रीवास्तव सहित शामिल रहे।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
