नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री से मिल नगर विकास को समाजसेवियों ने दिया पत्रक
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री से मिल नगर विकास को समाजसेवियों ने दिया पत्रक
रामनगरःसमाजसेवियों ने शनिवार को लखनऊ में नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात किया।इस दौरान नगर में विभिन्न विकास कार्यों के लिए पत्रक सौंपा।मालूम हो कि नगल पालिका परिषद रामनगर का नगर निगम में विलय के बाद नगर निगम का चुनाव हुए लगभग छह माह से ज्यादा समय बीत गया लेकिन विकास के नाम पर कुछ खास नहीं हुआ।आलम यह है कि पेयजलापूर्ति, जर्जर सड़के व सीवर की गंभीर समस्या से नगर वासी जूझ रहे हैं।बार-बार नगर निगम के अधिकारियोंसे शिकायत के बावजूद कोई स्थाई व्यवस्था नहीं हो पा रही है।गंदा पानी की सप्लाई से लोग बीमार हो रहे हैं। समाजसेवी अनुराग दूबे, कामता पाण्डेय व अमित राय ने बताया कि रामनगर में विभिन्न मुद्दे को लेकर जैसे पेय जल,मच्छर के प्रकोप ,बंदर के आतंक,सीवर समस्या से मंत्री को अवगत करवाया गया है।पड़ रहे प्रचंड गर्मी को देखते हुए नगर में वाटर कूलर के लिए भी मंत्री से अनुरोध किये।मंत्री ने दुर्गा मंदिर सहित अन्य जगहों पर वाटर कूलर लगाने हेतु नगर आयुक्त वाराणसी को निर्देशित किया।प्रमुख रूप से समाजसेवी अमित राय, अनुराग दुबे, कामता पांडेय, समाजसेवियों ने मंत्री का आभार जताया।
रिपोर्ट- एस के यादव..रामनगर वाराणसी