•   Monday, 07 Apr, 2025
Sonbhadra Mahalpur The goonda violence of the people working on the saffron sand side is at its peak

सोनभद्र महलपुर भगवा बालु साईड पर काम करने वाले लोगों कि गुंडा गर्दी चरम सीमा पर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र महलपुर भगवा बालु साईड पर काम करने वाले लोगों कि गुंडा गर्दी चरम सीमा पर


आए दिन ट्रक ड्राईवर पर बालु साईड कि मुंशी द्वारा मारपीट कि जारही है 
वहीं कुछ साइड पर बरसात के पहले तेज़ी से बालु डम्प कि जारही है
सोनभद्र/आधी रात में कल बालु साईड पर दबंग मुंशी एवं उनके अन्डर में काम करने वाले कर्मचारी द्वारा ट्रक ड्राईवर एवं एवं खैलाशी को जम कर पिटाई कि गई. मिली जानकारी के अनुसार जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बालू साईट पर बीती रात लगभग 2 बजे पार्किंग में नंबर लगाने की बात को लेकर बालू साइट के कर्मचारी ट्रक चालकों से उलझ गये और देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे सर पर गम्भीर चोट भी लगी जिसके बाद पाँच लोग घायल हो गये । जिसमें एक व्यक्ति को सर में गंभीर चोटे आई हैं बताया जाता है कि आधी रात को हुए इस मारपीट के बाद बालू साइट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया उधर किसी व्यक्ति द्वारा सारे मामले को ट्वीट के द्वारा  डीआईजी को दी गयी। जिसके बाद डीआईजी मिर्जापुर ने घटना को संज्ञान लेते हुए तत्काल उचित कार्यवाही का आदेश दिया। जिसके बाद जुगैल पुलिस मौके पर पहुँच कर शांति व्यवस्था जुट गई जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत जितनी भी बालू साइटे चल रही हैं सभी पर बालू साइटों पर लोडिंग के लिए आने वाले ट्रकों को टोकन दिया जाता है और नंबर से लोडिंग कराई जाती है। बीती रात इसी बात को लेकर बालू साइट के कर्मचारियों और ट्रक चालकों में कहासुनी हो गई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई घायलों ने बताया कि जब हम लोग टोकन लेकर आगे बढ़े तो कुछ कर्मचारी रोक लिए और कहने लगे बिना नंबर के कैसे आ गये जिसके बाद उनको टोकन दिखाया गया फिर भी वे नहीं माने और पैसा मांगने लगे, जिसपर हम लोगो ने ऐतराज किया तो मारपीट पर उतारू हो गये और फोन करके अपने अन्य सहयोगी कर्मचारियों को बुला लिये और हाकी डंडा-लाठी से मारना पीटना शुरू कर दिये । जिसके बाद चार लोग घायल हो गये।सभी घायल करगरा गाँव के निवासी बताये जा रहे हैं ।आज सभी को गोपनीय तरीके से वाराणसी किसी निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया हैं।बालू साइडों पर इस समय दबंगई से काम हो रहा है कि मेरा कुछ नही हो सकता एक तरफ सरकार माफियाओं को खत्म करने कि बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ सोनभद्र में कुछ बालु साईड पर गुन्डा गर्दी चरम पर नजर आरही है वहीं दूसरी तरफ बरसात से पहले तेलुगू डोवा एवं सस्नई तक कि बालु साईड पर बरसात के आने से पहले बालु को डम्प करने का कार्य तेजी से चल रहा है डम्प करने का सिलसिला इतनी तेजी से हो रहा है कि तेलुगू डोवा कि साइड पर डम्प बालु दूर से ही नजर आरही है

रिपोर्ट-तारा शुक्ला. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)