•   Saturday, 05 Apr, 2025
Sonbhadra Mission Shakti Ke Vividh Dimensions Book Released

सोनभद्र मिशन शक्ति के विविध आयाम नामक पुस्तक का विमोचन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र मिशन शक्ति के विविध आयाम नामक पुस्तक का विमोचन

चुनार( मीरजापुर) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मे संस्कृत विभागाध्यक्ष एवं मिशनशक्ति अभियान के संयोजक डॉ प्रभात कुमार सिंह एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष व मिशनशक्ति अभियान की सहसंयोजक डॉ शेफालीका राय के द्वारा संयुक्त  रूप से प्रकाशित पुस्तक मिशन शक्ति के विविध आयाम का विमोचन माननीया राज्यपाल  श्रीमती आनंदीबेन पटेल के द्वारा राजभवन में किया  गया। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पुस्तक महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन हेतु सन्चालित उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति पर आधारित है। महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा उद्यमिता तथा सर्वांगीण विकास विकास विषयक शोधपत्रों को प्रकाशित किया गया है। 
इस अवसर पर संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त के अध्यक्ष  जितेन्द्र प्रताप सिंह, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशर्फी लाल , आशुतोष कुमार द्विवेदी आइ ए एस, रजिस्टार किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ डॉ धर्मेंद्र कुमार, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय श्रावस्ती गौरव नायक ,संगठन मन्त्री  संस्कृत भारती अवध प्रांत सचिन शुक्ला एडवोकेट हाई कोर्ट, डॉ अनित्य परिहार  वरिष्ठ चिकित्सक  किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ, डॉ वंदना द्विवेदी सहायक आचार्य संस्कृत विभाग नवयुग कन्या महाविद्यालय लखनऊ, डॉ प्रभात कुमार सिंह संयोजक मिशन शक्ति अभियान, डाॅ शेफालिका राय सहसंयोजक मिशनशक्ति अभियान आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)