Sonbhadra district's youth public trust in Sonbhadra leaders and officials


सोनभद्र जिले युवा जनता का सोनभद्र नेताओ और अधिकारियों से उठा भरोसा
मुख्यमंत्री प्रधानमत्री जी पर गरीब किसान मजदूर आदिवासी युवा का भरोसा कुछ कर सकते है तो वहीं कर सकते है।।।
सोनभद्र जिले में गजब गजब की वारदात सुनने को मिलती है परिवहन विभाग टेंडर में देखिए सोनभद्र जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष जी ही अधिकारियों से मिलकर टेंडर में घोटाला कर दिया जो की सरकार को 4 करोड़ रुपए की हानि हुई है तो बताइए जब जिले के ही जिला पंचायत अध्यक्ष जी अधिकारियों को भ्रटाचार करने को शिक्षा दे रही है तो क्या होगा जिले का भाविस्य केंद्र सरकार और राज्य सरकार इतनी बेहतरीन कार्य कर रहे हैं भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश को बनने के लिए जहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्य कर रहे हैं वहीं सोनभद्र जिले में सरकार की छवि धूमिल करने में अधिकार और कुछ नेता लगे हुए हैं सन 1989 में मिर्जापुर से अलग होने के बाद भी उतार प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा जिला सबसे अधिक राजस्व देने के बाद भी सोनभद्र जिला रो रहा है पिछड़ा जिला बनकर यहां के गरीब किसान मजदूर आदिवासी ,युवा पीढ़ी के साथ नाइंसाफी हुआ आज तक। जिले में नशे का विकाश तो खूब हुआ बाहरी लोगों को रोजगार और खनिज विभाग में टेंडर भरपूर आनंद मिला लेकिन हमारे जिले के युवा बेरोजगार सबको पर घूम रहे हैं।। यदि शिक्षा स्वास्थ्य, पर्यटक ,रोड ,रेलवे का विकास करवाया गया होता तो हमारे जिले कि स्थिति कुछ और होती रेलवे की व्यवस्था सिर्फ मालगाड़ी से कोयला ,खनिज पदार्थों को लेजाने के लिए किया गया सभी राज्यो को जाने वाली राजधानी ट्रेनों को नहीं जोड़ा गया, यहां पर कल कारखानों का भारी मात्रा में विकास हुआ लेकिन सोनभद्र जिले के स्थानीय निवासी रोजगार से बेदखल।। यहां खनिज पदार्थ एलमुनियम थोरियम गिट्टी कोयला बालू सोना नदिया पहाड़ किला सब प्रयाप्त मात्रा में है सिर्फ कमी रह गई थी शिक्षा और स्वास्थ्य की पिछड़े पन का यही सबसे बड़ा कारण है वर्तमान केन्द्र सरकार और राज्य सरकार से जिले की गरीब,किसान मजदूर आदिवासी को बहुत बड़ी उम्मीद है कि जिला सोनभद्र को भी भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर शिक्षा और स्वास्थ पर्यटक ,रोड रेलवे ,मिनी स्टेडियम,पार्क इत्यादि का निर्माण करवा कर सोनभद्र जिले का पिछड़ा पन दूर करेगे मध्य प्रदेश से जोड़ती हुई रोड घोरावल ,रॉबर्ट्सगंज , रामगढ़ खलियारी से सीधा संपर्क मार्ग से विहार में जोड़ने से जिले की रौनक बदल जाएगी ,जिले में नक्सलवादी क्षेत्र होने के कारण सरकार द्वारा बजट सिर्फ पास होता है धरातल पर कोई विकाश दिखाई नहीं देता है । हमारे जिले का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि हमारे जिले के नेता लोग सदन में जाकर के यहां की समस्याओं को सही तरीके से बोल ही नहीं पाते हैं , जिस जिले का राजा ही अशिक्षित हो उस जिले का भला कैसे होगा।। जरूरत क्या है जिले के विकाश की ये फ़ीड बैंक ही नहीं मालूम है तो वह सदन में क्या बोलेगें सिर्फ योगी मोदी के कार्यों को बताएंगे ।कुछ अपने कार्यों को बताए कि जिले को एम्स हॉस्पिटल यूनिवर्सिटी की जरूरत है ये मैंने योगी जी मोदी जी को अवगत करवाया और बनवाया।। अब तो सिर्फ योगी मोदी जी पर पूरी आश जुड़ी हुई हैं।।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
