सोनभद्र जिला जो सबसे अधिक राजस्व देता है उस जिले में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग दोनों फेल


सोनभद्र जिला जो सबसे अधिक राजस्व देता है उस जिले में स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग दोनों फेल
सोनभद्र केंद्री य एम्स हॉस्पिटल यूनिवर्सिटी ऑफ सोनभद्र कब बनेगा स्वस्थ विभाग की लापरवाही से हो रही मौत के जीमेदार कौन अब सांसद जी दिखाई नहीं दे रहे है कमीसन लेकर मस्त पार्टी के प्रचार के लिए सिर्फ हर विभागों में कमीसन फिक्स है भाई ।। आखिर सोनभद्र जिला आज तक पिछड़ा जिला क्यो है जबकि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सबसे अधिक राजस्व सरकार को देता है सोनभद्र जिला लेकिन जिले कि हाल क्या है ।। आख़िर कौन है इसका कारण ।। हमारे जिले के किसान मजदूर आदिवासी भाईयो का कोई विकास नहीं आखिर हमारे जिले में इतना कल कारखाने होने के बाद भी युवा बेरोजगार है भाईयो आखिर क्यों 75% रिजर्वेशन क्यो नहीं सोनभद्र जिले के युवाओं को रोजगार क्यो नहीं सिर्फ नशे में चूर किया जा रहा है भाईयो क्या यही विकाश है जिले का विकास नशे का होना चाहिए कि शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार का होना चाहिए ।।कब किसका लड़का नशे का शिकार हो जाए किसी को मालूम है जिस घर में लड़के नशे के शिकार हुए हैं उनके घर पर जाकर देखिए क्या हाल है भाईयो ।।जाती धर्म से ऊपर उठकर सबको एक साथ जिले के विकाश के लिए आना होगा जिसमें सबका कल्याण होगा धर्म का विनाश हो रहा है

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
