•   Saturday, 05 Apr, 2025
Sonbhadra police station Manchi police arrested the accused husband who killed his wife

सोनभद्र थाना मांची पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार 

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र थाना मांची पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार 

सोनभद्र:- थाना मांची क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोमा निवासिनी मालती देवी उम्र लगभग 45 वर्ष की उनके ही पति राजबहादुर चेरो पुत्र बंशी चेरो, निवासी सोमा, थाना मांची, जनपद सोनभद्र द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गयी थी । घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई कराते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मांची पर  मुकदमा अपराध संख्या 24/2022 धारा 302, 201 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना में संलिप्त आरोपी पति के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना मांची पुलिस की टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए । इस टीम द्वारा आज दिनांक 09.05.2022 को ग्राम सोमा बनखेता तिराहा के पास से घटना में संलिप्त आरोपी पति राजबहादुर चेरो पुत्र बंशी चेरो निवासी सोमा, थाना मांची, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- राजबहादुर चेरो पुत्र बंशी चेरो, निवासी सोमा, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष मनोज कुमार थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
2- उ0नि0 भानू प्रताप सिंह थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
3- हे0का0 अंगद यादव थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
4- का0 शैलेश कुमार सिंह, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
5- का0 मनीष कुमार यादव, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
6- का0 आलोक रमन मिश्रा, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
7- का0 अंकित मिश्रा, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।
8- का0 अभिलाष कुमार, थाना मांची, जनपद सोनभद्र ।

रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)