सोनभद्र थाना शक्तिनगर एवं पिपरी पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त की लगभग 2922000 रुपये की चल सम्पत्ति की गयी कुर्क


सोनभद्र थाना शक्तिनगर एवं पिपरी पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त की लगभग 2922000 रुपये की चल सम्पत्ति की गयी कुर्क
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना शक्तिनगर एवं पिपरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना पिपरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-40/2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त राजकुमार गुप्ता पुत्र सुकर गुप्ता निवासी ग्राम सुपचुआ, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अवैध धन से अर्जित चल सम्पत्ति कुल 10 अदद वाहन ( तीन अदद मोटरसाइकिल, चार अदद ट्रैक्टर, एक अदद बुलेरो वाहन, एक अदद जेसीबी, एक अदद पिकअप ) जिनकी कुल अनुमानित कीमत 2922000 रुपये (उन्तीस लाख बाइस हजार रुपये) को श्रीमान जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क कर उक्त वाहनों को थाना पिपरी पर दाखिल किया गया ।
अवगत कराना है कि अभियोग उपरोक्त थाना पिपरी पर पंजीकृत था जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष शक्तिनगर द्वारा की जा रही थी ।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
