•   Sunday, 06 Apr, 2025
Sonbhadra police station Shaktinagar and Pipri police attached movable property of about Rs 2922000

सोनभद्र थाना शक्तिनगर एवं पिपरी पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त की लगभग 2922000 रुपये की चल सम्पत्ति की गयी कुर्क

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र थाना शक्तिनगर एवं पिपरी पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त की लगभग 2922000 रुपये की चल सम्पत्ति की गयी कुर्क

          पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना शक्तिनगर एवं पिपरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना पिपरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-40/2022 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त राजकुमार गुप्ता पुत्र सुकर गुप्ता निवासी ग्राम सुपचुआ, थाना म्योरपुर, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अवैध धन से अर्जित चल सम्पत्ति कुल 10 अदद वाहन ( तीन अदद मोटरसाइकिल, चार अदद ट्रैक्टर, एक अदद बुलेरो वाहन, एक अदद जेसीबी, एक अदद पिकअप ) जिनकी कुल अनुमानित कीमत 2922000 रुपये (उन्तीस लाख बाइस हजार रुपये) को श्रीमान जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन मे नियमानुसार कुर्क कर उक्त वाहनों को थाना पिपरी पर दाखिल किया गया । 
अवगत कराना है कि अभियोग उपरोक्त थाना पिपरी पर पंजीकृत था जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष शक्तिनगर द्वारा की जा रही थी ।

रिपोर्ट- तारा शुक्ला. जिला संवाददाता सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)