सोनभद्र दो युवकों पर गोली चला कर हमलावर बिहार की तरफ हुए फरार पूरे मामले पर एडिशनल एसपी का बयान


सोनभद्र दो युवकों पर गोली चला कर हमलावर बिहार की तरफ हुए फरार पूरे मामले पर एडिशनल एसपी का बयान
सोनभद्र:-युवकों पर चाय पीने के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुन फायरिंग कर बिहार राज्य की सीमा की तरफ फरार हो गए ।
गोली चलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची और लोगों ने घायल युवकों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया घायल युवकों की गंभीर हालत को देखकर डॉक्टरों ने सोनभद्र जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
पूरे मामले पर पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी हुई देखी।
और हमलावर अभी भी फरार हैं सोनभद्र जनपद के रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में गुरुवार शाम लगभग 8:30 बजे गोली चली जिसमें विजय शंकर पान्डेय व श्याम सुंदर पांडे को गोली लग गई ।खलियारी बाजार के एक चाय की दुकान पर बैठकर के विजय शंकर पांडेय और श्याम सुंदर पांडेय व रामसूरत गुप्ता और हिंदुस्तान समाचार पत्र के कुंज बिहारी यादव बैठकर चाय पी रहे थे ।
चाय पीने के दौरान वैनी की तरफ से अपाची मोटरसाइकिल से दो युवक आए और बाइक पर से ही ताबड़तोड़ दो राउंड गोलियां बरसाते हुए बिहार की तरह फरार हो गए ।
अचानक गोली चलने की घटना से पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगवां वैनी पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है ।
घटना पर एडिशनल एसपी का बयान सोनभद्र एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो युवकों पर गोली चलने की सूचना है ।
एक युवक के हाथ में दूसरे युवक के सिर को छूती हुई गोली निकल गई हमलावर मौके से फरार हो गए।
जिन को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है दोनों युवक खतरे से बाहर हैं ।और जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है ।
पूरे मामले का अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
