•   Sunday, 06 Apr, 2025
State University Shravan Gond to be established in Sonbhadra only then tribals will get the right to

सोनभद्र में स्थापित हो राज्य विश्वविद्यालय श्रवण गोंड तभी आदिवासियों को मिल सकेगा उच्च शिक्षा का अधिकार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सोनभद्र में स्थापित हो राज्य विश्वविद्यालय श्रवण गोंड तभी आदिवासियों को मिल सकेगा उच्च शिक्षा का अधिकार

    
सोनभद्र:-उत्तर प्रदेश के  विंध्याचल मण्डल में खोले जाने वाले राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर सोनांचल के नेता और जनप्रतिनिधि भी अब टीम 50 के मुहिम से जुड़ते नजर आ रहे है । सरकार द्वारा प्रस्तावित राज्य विश्वविद्यालय सोनभद्र में खोले जाने को लेकर मुखर सोनभद्र के युवाओं टीम 50 का प्रतिनिधिमंडल अभी तक जिलाधिकारी,विंध्याचल मंडल के मंडलायुक्त और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर राज्य विश्वविद्यालय को सोनभद्र में स्थापित किए जाने हेतु ज्ञापन सौंप चुकी है। सदर विधायक भूपेश चौबे ने भी टीम 50 की प्रस्तावना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनकी मांग को मूर्त रूप प्रदान किया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग के सदस्य श्रवण सिंह गोंड ने टीम 50 के पत्र को संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर विंध्याचल मण्डल में प्रस्तावित राज्य विश्वविद्यालय को सोनभद्र में स्थापित किए जाने का आग्रह किया है। 
बताते चलें कि लंबे समय से संघ एवं भाजपा संगठन से जुड़े व उत्तर प्रदेश सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्य श्रवण सिंह गोंड़ ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि जनपद सोनभद्र की सीमाएं चार राज्यों से लगती है और यह जनपद प्रदेश का सबसे अंतिम जिला है । सोनभद्र आदिवासी बाहुल्य जनपद होने व दुर्गम पहाड़ी एवं जंगली क्षेत्र होने के कारण कृषि व रोजगार के पर्याप्त मात्रा में अनुपलब्धता कराह रहा है। ऐसे में यहां के लोगों का मजदूरी कर जीवन यापन करना एकमात्र विकल्प है। अर्थाभाव और अशिक्षा भी इस जनपद के मूलनिवासी आदिवासी जनो के विकास में बाधक बनी हुई हैं। जनपद में कई मल्टीनेशनल कंपनियां होने के बावजूद भी यहां के स्थानीय लोगों को पर्याप्त रोजगार न मिलने से यहां के आदिवाशियों को मजदूरी के लिए अन्यत्र पलायन करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में बाहर भेज कर अपने बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाना यहां के निवासियों के लिए बहुत ही मुश्किल है। उन्होंने मुख्यमंत्री से यही अपेक्षा की है कि सोनांचल के आदिवासियों और मजदूरों को मुख्य धारा से जोड़ने और उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण कराने हेतु सोनभद्र में राज्य विश्वविद्यालय स्थापित करा कर उन्हें भी विकास की श्रेणी में लाया जा सकता है। उन्होंने टीम50 से जुड़े युवाओं, समाजसेवियों और छात्रों द्वारा चलाए जा रहे सोनभद्र में राज्य विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने के इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए उन्हें यह विश्वास दिलाया है कि जनपद के विकास के लिए उनके द्वारा चलाया जा रहा नेक कार्य निकट भविष्य में सफली भूत होगा। उन्होंने इस अभियान में लगे टीम 50 के सदस्यो सहित आदिवासी नेता अंकुश कुमार दुबे,छात्र नेता अनिकेत श्रीवास्तव,विद्यार्थी परिषद के सौरभ सिंह पंकज,सामाजिक कार्यकर्ता मनीष देव,सवर्ण आर्मी के जिलाध्यक्ष सूरज प्रसाद चौबे,पंडित दिलीप कुमार पाठक,पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के पवन कुमार आदि को इस नेक पहल के लिए बधाई भी दी।

रिपोर्ट-श्रीराम शुक्ला. सोनभद्र
Comment As:

Comment (0)