•   Wednesday, 27 Nov, 2024
State level mock exercise in Prayagraj rehearsal of flood disaster management and rescue operations

प्रयागराज में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज बाढ़ आपदा प्रबंधन और बचाव कार्यों का रिहर्सल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज बाढ़ आपदा प्रबंधन और बचाव कार्यों का रिहर्सल


वाराणसी की आवाज न्यूज
प्रयागराज व्यूरो रिपोर्ट-मो. रिजवान

प्रयागराज जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में गुरूवार को संगम क्षेत्र के वी.आई.पी घाट पर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। इसके तहत किसी आपदा की स्थिति में त्वरित बचाव कार्य कैसे किया जा सकता है, इस बारे में मॉक एक्सरसाइज के माध्यम से आम जनमानस एवं वार्डेन्स को जानकारी दी गई।

ईओसी बाढ़ द्वारा बताया गया कि अतिवृष्टि के कारण धूस्सा घाट पर जलस्तर बढ़ रहा है। संगम किला के पास नाव पलटने की घटना के बचाव के लिए एसडीआरएफ, जल पुलिस, पीएसी की टीमों एवं आर्मी की टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। बाढ़ पीड़ितों एवं प्रभावित पशुओं को रेस्क्यू करने का रिहर्सल किया गया।

सेना के जवानों एवं गोताखोरों की मदद से खोज एवं बचाव कार्य किया गया, जिसके पश्चात प्रभावित व्यक्तियों एवं पशुओं को मेडिकल कैम्प पर पहुंचाया गया। वहां उपस्थित चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज का रिहर्सल किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय कुमार सिंह, कर्नल विकास खरे, मेजर विनोद भलोटिया, होमगार्ड टीम, चीफ वार्डन अनिल कुमार, उप नियन्त्रक नीरज मिश्र, एडीसी(गजटेड) राकेश कुमार तिवारी जल पुलिस के नेतृत्व में एसडीआरएफ व उनकी टीम, पीएसी 4वीं बटालियन, पीएसी 42वीं बटालियन, मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय से डॉ. संजय बरनवाल व उनकी टीम, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी कार्यालय से डॉ. प्रेम कुमार सिंह, डॉ. एम.पी. सिंह व उनकी टीम, आपदा प्रबंधन सहायक श्री अन्तिम कुमार, पूर्व जल पुलिस निरीक्षक कड़ेदीन यादव, सिविल डिफेंस के स्टाफ ऑफिसर एवं वेलेंटियर्स, वार्डेन सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)