•   Saturday, 05 Apr, 2025
Stolen PCB and scrap recovered from Prayagraj ITI Naini campus two vicious thieves arrested along wi

प्रयागराज आईटीआई नैनी परिसर से चोरी की पीसीबी और स्क्रैप बरामद प्रयुक्त स्कॉर्पियो समेत दो शातिर चोर गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज:-आईटीआई नैनी परिसर से चोरी की पीसीबी और स्क्रैप बरामद, प्रयुक्त स्कॉर्पियो समेत दो शातिर चोर गिरफ्तार

प्रयागराज:- औद्योगिक क्षेत्र थाना और एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम ने एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई 280 किलो पीसीबी स्क्रैप और घटना में इस्तेमाल महिंद्रा स्कॉर्पियो बरामद की है। गिरफ्तारी की कार्रवाई आईटीआई कंपनी परिसर के पास वहद ग्राम सड़वा से की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दीपक बिंद उर्फ प्रधान (27) निवासी बेलवट, थाना औद्योगिक क्षेत्र, और मोहम्मद अशफाक उर्फ अज्जु (25) निवासी दरियाबाद, थाना अतरसुइया, के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, इन दोनों ने आईटीआई परिसर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पकड़ा और चोरी का माल व वाहन बरामद किया।

यह मामला 18 जनवरी की रात का है, जब आईटीआई परिसर से भारी मात्रा में पीसीबी चोरी कर ली गई थी। इसकी सूचना कंपनी के एक अधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र थाना में दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एसओजी की मदद से कार्रवाई शुरू की।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास लंबा है। दीपक बिंद पर विभिन्न थानों में चोरी, डकैती और अन्य गंभीर अपराधों के 22 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, मोहम्मद अशफाक के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों शातिर अपराधी हैं और पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

संयुक्त टीम ने चोरी के स्क्रैप और वाहन के साथ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। स्कॉर्पियो वाहन के कागजात पेश न करने पर पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत भी कार्रवाई की है। फिलहाल, इस मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

यमुनानगर डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है। गिरफ्तार किए गए अपराधी जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में भी वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। 

टीम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है।

गिरफ्तारी में शामिल औद्योगिक क्षेत्र थाना और एसओजी यमुनानगर की टीम ने अपनी कुशलता का प्रदर्शन किया। इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर अनुज राय, एसओजी प्रभारी नवीन कुमार सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। 

डीसीपी ने टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता पुलिस की सतर्कता और प्रभावी रणनीति का परिणाम है।

पुलिस ने बताया कि इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। चोरी के माल और वाहन की बरामदगी से पुलिस ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)