सड़क किनारे झुका स्ट्रीट लाइट पोल संभावित हादसे का कारण
सड़क किनारे झुका स्ट्रीट लाइट पोल संभावित हादसे का कारण
प्रयागराज के करैलाबाग क्षेत्र की मुख्य सड़क पर नगर निगम द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट पोल में से एक दुर्घटना की ओर इशारा कर रहा है। बेनहर स्कूल के पास स्थित यह पोल, ठीक से खड़ा होने के बजाय झुका हुआ है।
स्थानीय जानकारी के अनुसार, यह पोल सालों पहले लगाए जाने के कुछ महीनों बाद ही झुकने लगा। वर्षों पहले सड़क किनारे नाली निर्माण का कार्य भी किया गया था, लेकिन पोल की स्थिति को सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।
इसी पोल पर विद्युत विभाग ने केबल का बोझ डाल रखा है, जिससे पोल का झुकना और भी गंभीर हो गया है।
दिलचस्प बात यह है कि इसी रोड पर नगर निगम के वर्कशॉप के पास स्थित होने के बावजूद भी किसी अधिकारी की आज तक नजर नहीं पड़ी।
इससे थोड़ी दूरी पर स्थित घागर नाले के पास भी एक अन्य स्ट्रीट लाइट पोल की स्थिति गंभीर है, जो किसी वाहन की टक्कर के कारण टेढ़ा हो गया है।
इन हालात को देखते हुए नगर निगम और विद्युत विभाग को जल्द से जल्द इन पोलों की मरम्मत कर इनकी स्थिति सुधारनी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज