तिरुपति मंदिर में मिलावटी प्रसाद विवाद के बाद प्रयागराज के मंदिरों में सख्त कदम
प्रयागराज के मंदिरों में प्रसाद प्रतिबंध की खबरें निराधार: ललिता देवी मंदिर समिति
प्रयागराज। हाल ही में तिरुपति के तिरुमाला बालाजी मंदिर के लड्डू प्रसाद में मिलावट की खबर के बाद देशभर के मंदिरों में सतर्कता बढ़ाई गई है। इसी संदर्भ में, प्रयागराज के प्रमुख मंदिरों में प्रसाद की शुद्धता को लेकर खबरें सामने आई थीं।
ललिता देवी मंदिर के मुख्य पुजारी शिव मूरत मिश्रा ने कथित रूप से यह कहा था कि अब केवल नारियल, फल और सूखे मेवे ही चढ़ाने की अनुमति दी जा रही है। हालांकि, ललिता देवी मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने इस खबर का खंडन किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर प्रशासन की ओर से किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाया गया है।
संजय उपाध्याय ने कहा कि कुछ लोगों ने गलत तरीके से खबर को प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि भक्तों को उनकी आस्था और श्रद्धा के अनुसार प्रसाद चढ़ाने की पूरी छूट है और किसी भी प्रकार के प्रसाद पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। उन्होंने यह भी अपील की कि आगामी नवरात्रि में भक्तजन अपनी श्रद्धा के अनुसार प्रसाद लाकर मंदिर में चढ़ा सकते हैं।
इस प्रकार, मंदिर समिति ने प्रसाद पर किसी भी प्रतिबंध की खबरों को गलत और भ्रामक बताया है, और भक्तों को आश्वस्त किया है कि वे अपनी इच्छानुसार प्रसाद चढ़ा सकते हैं।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद