प्रयागराज अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के लिए छात्र छात्राएं करें आनलाइन आवेदन
प्रयागराज अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के लिए छात्र/छात्राएं करें आनलाइन आवेदन
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि केन्द्र सरकार पुरोनिधानित अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया दिनांक 20.07.2022 से प्रारम्भ हो चुकी है। निर्गत समय सारिणी के अनुसार प्री0 मैट्रिक (कक्षा 1 से 10 तक) के नवीन एवं नवीनीकरण छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2022 तथा संस्था स्तर से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2022 निर्धारित है। पोस्ट मैट्रिक (कक्षा 11 से पी0जी0 कोर्स तक) तथा मेरिट-कम-मीन्स (प्रोफेषनल कोर्स) के नवीन एवं नवीनीकरण छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 तथा संस्था स्तर से अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2022 निर्धारित है। सूच्य है कि अल्पसंख्यक वर्ग के मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी एवं जैन समुदाय के छात्र/छात्राओं, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय प्री-मैट्रिक 1.00 लाख, पोस्ट-मैट्रिक 2.00 लाख एवं मेरिट कम मीन्स 2.50 लाख से अधिक न हो एवं आय प्रमाण पत्र तहसील से निर्गत किया गया हो, पिछली कक्षा में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हों तथा राज्य सरकार एवं भारत सरकार छात्रवृत्ति में से केवल एक प्रकार की छात्रवृत्ति के आवेदन किए जाने हेतु केन्द्रीय अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वेबसाइट http://scholarships.gov.in में National Scholarship Portal (NSP 2.0) पर उपलब्ध साफ्टवेयर में दी गयी व्यवस्था के तहत निर्धारित समयावधि में मदरसा/शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद