प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की भव्य तैयारी हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन कर स्टेक होल्डरों से लिए गए सुझाव
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 की भव्य तैयारी हेतु विशेष कार्यशाला का आयोजन कर स्टेक होल्डरों से लिए गए सुझाव
प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुम्भ को दिव्य एवं भव्य रूप देने के उद्देश्य से मंगलवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन सभागार में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रयागराज जनपद के विभिन्न स्टेक होल्डर्स के सुझावों को महाकुम्भ कार्ययोजना में सम्मिलित करना था। कार्यशाला की अध्यक्षता अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर और मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने संयुक्त रूप से की।
कार्यशाला का शुभारंभ अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, एमएनआईटी के निदेशक आर0एस0 वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक प्रेम कुमार गौतम, पुलिस आयुक्त तरूण गाबा, कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, और जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद जगत तारन गल्र्स इण्टर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और हिंदू महिला विद्यालय इण्टर कालेज सिविल लाइंस के स्वच्छ सारथी क्लब की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में "दिव्य कुम्भ-भव्य कुम्भ" से संबंधित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पथ विक्रेताओं को उपहार स्वरूप एक-एक किट और नाविकों को जीवन रक्षक जैकेट प्रदान किए गए।
नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग ने प्रयागराज को स्वच्छ शहर के रूप में विकसित करने के लिए बनाई गई कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने बताया कि सिटी सैनिटेशन प्लान के अंतर्गत 80 वार्डों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है और शेष 20 वार्डों में भी जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। शहर में 5200 मैनपावर सफाई के कार्य में लगे हुए हैं और महाकुम्भ के दृष्टिगत 2000 से 2500 मैनपावर अस्थाई रूप से और बढ़ाया जाएगा।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार चौहान ने महाकुम्भ-2025 के लिए शहर को और भव्य रूप देने के उद्देश्य से योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि 36 चौराहों का सुन्दरीकरण किया जा रहा है, जिनमें ग्रीन बेल्ट और कुम्भ थीम पर आधारित मोराल्स भी बनाए जाएंगे। उन्होंने हनुमान मंदिर कॉरिडोर, लेप्रोसी चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था, एयरपोर्ट से संगम तक रोटरी विकसित करने, फ्लाईओवर के पिलर्स की पेंटिंग, और शहर के प्रमुख प्रवेश मार्गों पर गेट आदि की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार यादव ने महाकुम्भ-2025 को ग्रीन महाकुम्भ के रूप में विकसित करने की योजना प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि लगभग 1,50,000 वृक्षारोपण किया जाएगा और लोगों से आग्रह किया कि वे प्रत्येक पांच पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें।
अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षा और अच्छी सुविधा प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने नाव में बैठने वाले सभी यात्रियों को लाइफ जैकेट का प्रयोग अनिवार्य करने की बात कही। साथ ही, जनपद को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सभी जनपदवासियों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और आपदा प्रबंधन की कार्ययोजना को और मजबूत बनाने के लिए सुझाव मांगे।
मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने महाकुम्भ-2025 को स्वच्छ महाकुम्भ के रूप में आयोजित करने के लिए लोगों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की। उन्होंने थर्माकोल के स्थान पर मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करने और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोग अपने घर के निकास द्वार पर कपड़े के दो झोले टांग कर रखें और घर से निकलते समय झोला अवश्य लेकर चलें।
एमएनआईटी के निदेशक आर0एस0 वर्मा ने कहा कि भीड़ प्रबंधन, सर्विलांस और अन्य तकनीकी कार्यों में संस्थान का सहयोग जारी रहेगा। पुलिस आयुक्त तरूण गाबा ने कहा कि यह विश्व का सबसे बड़ा कार्यक्रम है और इसमें किसी भी गलती की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य नई तकनीकों का उपयोग करते हुए भीड़ और यातायात प्रबंधन पर जोर दिया।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि महाकुम्भ-2025 विश्व का सबसे बड़ा आयोजन है और इसे श्रद्धालुओं के लिए एक उदाहरण बनाना चाहिए। उन्होंने विकास कार्यक्रमों और जनपद के सौंदर्यीकरण के लिए सुझाव और सहयोग की अपेक्षा की।
द्वितीय सत्र में कुम्भ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने विभिन्न संगठनों और संघों से महाकुम्भ-2025 के आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सुझाव प्राप्त किए। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी और स्टेक होल्डर्स उपस्थित थे।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद