मीरजापुर ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों की औचक जाँच


मीरजापुर ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों की औचक जाँच
मिर्जापुर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी मड़िहान अश्वनी कुमार, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) विवेक शुक्ला, विजय प्रकाश, सहायक परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राम सागर यात्री कर अधिकारी, आशीष द्विवेदी, खान अधिकारी, एवं मनोज यादव, सर्वेक्षक खनिज विभाग द्वारा सोमवार की रात्रि में एक साथ जनपद के मीरजापुर सोनभद्र मार्ग पर थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर उपखनिजों का अवैध ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों की औचक जाँच की गयी जाँच के दौरान बिना परिवहन प्रपत्र ओवरलोड परिवहन करने वाले 15 वाहनों को पुलिस चौकी राजगढ में सीज कर पुलिस अभिरक्षा में दिये गये। इसके अतिरिक्त पुलिस चौकी सक्तेशगढ अन्तर्गत दो वाहनों से खनन विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा राजस्व क्षतिपूर्ति जुर्माना वसूली की जायेगी। अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि अवैध परिवहन ओवर लोड पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किये जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
