स्माइल परिवार सिंधी सेवा समिति का 11वा शपथ ग्रहण समारोह होटल आर के ग्रैंड सिगरा में सम्पन्न हुआ


स्माइल परिवार सिंधी सेवा समिति का 11वा शपथ ग्रहण समारोह होटल आर के ग्रैंड सिगरा में सम्पन्न हुआ
जिसमें अध्यक्ष पद पर सत्येंद्र मंशानी,सचिव- नरेश रामचंदानी, कोषाध्यक्ष- देवेंद्र सुसरानी ने व महिला सह संयोजिकाओं में भाविका आडवाणी, भूमिका हेमानी ने दायित्व की शपथ ली।
मुख्य अतिथि-अमबरीश सिंह भोला मानद सदस्य वाराणसी विकास प्राधिकरण विशिष्ट अतिथि- अजय सिंह महानगर अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी,दीक्षा अधिकारी -CA जय प्रदवानी, मार्गदर्शक -एस कुमार सुखवानी राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंधी काउंसिल ऑफ़ इंडिया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ संरक्षक रवि सेहता व विनय साधवानी ने किया, और कार्यक्रम में नई टीम को फैजाबाद के साईं सतराम धाम के पीठाधीश्वर साईं नितिन जी ने आशीर्वाद दिया l
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश रुपेजा , सुरेश गिडवानी ,अमित चांगरानी ,रवि होतवानी,, व अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे, कार्यक्रम संयोजक- आशीष कलवानी ,विजय वाधवानी, रोहित आडवाणी थे,मुख्य संयोजिकाओ में स्नेहा सेहता,सीमा रूपेजा, प्रिया गिडवानी थी धन्यवाद प्रकाश आशीष कलवानी ने किया
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
