•   Monday, 25 Nov, 2024
The Ganga is overflowing in Sambhal due to the flood in the Ganges the water drought that has been g

संभल में गंगा उफनाई हैं गंगा में बाढ़ आने से बबराला घाट पर करीब आठ महीने से चल रहा पानी का सूखा भी खत्म हो गया है वहीं बीते 24 घंटे में गंगा में 4से 6 फिट पानी बढ़ने का अनुमान है

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

संभल में गंगा उफनाई हैं गंगा में बाढ़ आने से बबराला घाट पर करीब आठ महीने से चल रहा पानी का सूखा भी खत्म हो गया है.वहीं बीते 24 घंटे में गंगा में 4से 6 फिट पानी बढ़ने का अनुमान है

वीओ-गंगा तट पर रहने वाले जानकारों के अनुसार कल शाम से गंगा में पानी बढ़ना शुरु हुआ है.गंगा में बने कई टापुओं को पार कर पानी बबराला घाट पर भी पहुंच गया.
जिससे स्थानीय लोग बेहद खुश हैं करीब आठ महीने से इस घाट पर गंगा सूखी हुई थीं.लोग स्नान को बेहद खतरनाक करीब दो किलोमीटर दूर अस्थाई घाट पर जाते थे.
वहीं गंगा में पानी बढ़ने के साथ कटान भी शुरु हो गया है मगर इस सबसे लोग निश्चिंत हैं और गंगा में पानी आने से जहां बेहद खुश हैं वहीं इस घाट पर चहल पहल भी बड़ गई है.
वहीं गंगा में पानी बड़ने के बाद घाट पर नाव चलनी भी शुरु हो गई.
गंगा में बाढ़ आने के बाद  इस इलाके के लोग क्या कहते हैं देखें इस रिपोर्ट में..
बाइट-रामप्रकाश स्थानीय ग्रामीण
रनिंग बाइट-नाव चालक

रिपोर्ट-वृजेश कुमार यादव.सम्भल
Comment As:

Comment (0)