मीरजापुर अस्पताल चौकी अंतर्गत मिली एक छोटी बच्ची को उसके अभिभावकों को सौंपने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 पुरस्कार देने का किया घोषणा


मीरजापुर अस्पताल चौकी अंतर्गत मिली एक छोटी बच्ची को उसके अभिभावकों को सौंपने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने ₹10000 पुरस्कार देने का किया घोषणा
मिर्जापुर आज दिनांक 6 जूलाई को शहर कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा कल जिला अस्पताल में खोई हुई लगभग 4 साल की बच्ची को बरामद कर इसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। आगे बताते चलें की कल जिला अस्पताल में विंध्याचल चल के अष्टभुजा निवासी महीला अपनी बच्ची के साथ दवा लेने आई थी और अस्पताल परिसर में मां द्वारा दवा लेने के दौरान बच्ची भटक गई लावारिस हालत में बच्ची अस्पताल चौकी पुलिस के हाथों लग गई। वहां लगे सीसीटीवी फूटेज एवं बच्ची के कहानुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा उसकी मां को बुलाकर बच्ची को सुपुर्द किया। इस गुड वर्क को करने वाले पुलिसकर्मियों को जिले के नवांगत एवं तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
