•   Saturday, 05 Apr, 2025
The accused related to the allegation of rape arrested by the joint team of Mirzapur Police Station

मिर्जापुर थाना को0शहर पुलिस व स्वाट एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर थाना को0शहर पुलिस व स्वाट एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार


मिर्जापुर के पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 11.05.2022 को प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा व स्वाट/एसओजी प्रभारी राजेश जी चौबे की संयुक्त टीम द्वारा दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार । ज्ञातव्य हो कि दिनांक 10.05.2022 को जिला अस्पताल सदर मीरजापुर मे महिला के साथ हुए दुष्कर्म के सम्बन्ध मे थाना को0शहर पर थाना लालगंज निवासिनी वादिनी के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 68/2022 धारा 376 भादवि बनाम साहिल पुत्र स्व0 अलीबक्स निवासी बरहोईमीलिया फतहा थाना को0शहर मीरजापुर का अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना के अनावरण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के द्वारा प्रभारी निरीक्षक को0शहर व स्वाट/एसोजी टीमे गठित की गयी थी । प्रभारी निरीक्षक को0शहर व एसोजी/स्वाट टीम द्वारा दिनांक 11.05.2022 सुरागरसी पतारसी व भैतिक साक्ष्य संकलन करते हुए प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर उसके घर मुहल्ला बरहोईमीलिया फतहा थाना को0शहर से अभियुक्त साहिल पुत्र स्व0 अलीबक्स निवासी बरहोईमीलिया फतहा थाना को0शहर मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया ।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)