प्रयागराज कमिश्नरेट के गंगानगर क्षेत्र में थरवई थाना अंतर्गत पड़िला हवाई पट्टी के जंगल में युवक का जला हुआ शव मिला हत्या की आशंका


प्रयागराज कमिश्नरेट के गंगानगर क्षेत्र में थरवई थाना अंतर्गत पड़िला हवाई पट्टी के जंगल में युवक का जला हुआ शव मिला हत्या की आशंका
प्रयागराज कमिश्नरेट के गंगानगर क्षेत्र में थरवई थाना अंतर्गत पड़िला हवाई पट्टी के जंगल में रविवार को एक युवक का जला हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान होलागढ़ थाना क्षेत्र के कस्तूरीपुर गांव निवासी अशोक कुमार श्रीवास्तव (45) पुत्र कृपाशंकर के रूप में की।
अशोक अपनी पत्नी बीना श्रीवास्तव और तीन बच्चों के साथ सोरांव में किराए के मकान में रहता था। बीना ने बताया कि अशोक ने कई लोगों से कर्ज लिया था और वह मानसिक तनाव में थे। शनिवार सुबह वह बाइक लेकर बिना बताए घर से निकले थे। रविवार सुबह पड़िला के जंगल में उनका जला हुआ शव मिला।
घटनास्थल पर पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह, एसीपी चंद्रपाल सिंह और प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार गौतम पहुंचे। शव के पास मोबाइल, आधार कार्ड और शराब की बोतलें मिलीं। कुछ दूर पर उनकी बाइक खड़ी थी। मोबाइल के जरिए शव की पहचान हुई।
फॉरेंसिक टीम, फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड को जांच के लिए बुलाया गया। प्राथमिक जांच में आशंका है कि अशोक की हत्या कर शव को जंगल में जलाया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद गौतम ने बताया कि परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद