पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी का दायित्व ग्रहण समारोह सिंधी धर्मशाला कमिटी झूलेलाल मंदिर लक्सा के प्रांगड़ में संपन्न हुआ


पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत वाराणसी का दायित्व ग्रहण समारोह सिंधी धर्मशाला कमिटी झूलेलाल मंदिर लक्सा के प्रांगड़ में संपन्न हुआ
अध्यक्ष पद पर हासानंद बदलानी , महामंत्री पद पर सुरेश वाध्या, कोषाध्यक्ष पद पर राजेश तलरेजा ने सम्पूर्ण कार्यकारिणी संग दायित्व भार ग्रहण किया। दीक्षाधिकारी परम् श्रद्धेय पंडित जय प्रकाश महाराज जी ने सम्पूर्ण दीक्षांत समारोह को संपन्न कराया।
कार्यक्रम मार्गदर्शन मोतीलाल खट्टर, त्रिलोकी रूपानी ने किया। सफल संचालन दिलीप तुलसयानी व रवि सेहता ने किया। संरक्षक एस कुमार सुखवानी, नरोत्तम सुखवानी दिलीप मोटवानी, कुमार सचदेवा, हरीलाल लखमानी जी ने सिंधी एकता अखंडता व विकास पर अपना उदभोदन दिया।
कार्यक्रम संयोजक प्रकाश राम्रख्यानी, ललित सर्राफ, प्रकाश लख्मानी, राजेश रूपेजा, सतीश छाबड़ा, धनेश बदलानी, नीरज बदलानी, विजय वाधवानी, भरत बदलानी थे। संरक्षक श्री व्यापारी मल नैनवानी ने धन्यवाद प्रकाश किया।
रिपोर्ट- आश्वनी जायसवाल, वाराणसी
सम्पत्ति की लालच में पुत्र द्वारा षडयंत्र कर पिता की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंके जाने के मामले का थाना रामनगर पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर अनावरण कर घटना में संलिप्त 2 अभियुक्त को गिरफ्तार
