मीरजापुर मड़िहान जहरीले जंतु के डंक से किशोर की हालत गंभीर


मीरजापुर मड़िहान जहरीले जंतु के डंक से किशोर की हालत गंभीर
थाना क्षेत्र के पटेहरा खुर्द गांव में किसान के गेंहू की थ्रेसिंग का कार्य करने गये किशोर की जहरीले जंतु के काटने से हालत हुआ गंभीर अचेता अवस्था मे सीएचसी मड़िहान में कराया गया भर्ती
खन्तरा गांव शिवचरण का 16 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत पटेहरा खुर्द गांव निवासी जितेंद्र पटेल के यहा गेंहू के थ्रेस्रिग का कार्य करने गया था गेंहू के बंधे बोझे को उठाते वक्त किसी जहरीले जंतु ने डंस लिया जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा कुछ देर तक वह खेत मे पड़ा रहा साथ मे काम कर रहे साथियों ने सोचा कि रात होने के कारण वह कुछ देर आराम फरमाने के लिए लेटा होगा इसी किसान वहां पहुचा मजदूर को सोता देख उसे जगाने लगा जब वह कुछ नही बोला तो आनन फानन में प्राइवेट वाहन से सीएचसी मड़िहान लाया गया जँहा प्राथमिक उपचार के बाद किशोर की हालत गंभीर देख चिकित्सको जिला चिकित्सालय भेज दिया।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
