•   Saturday, 05 Apr, 2025
The condition of the teenager is critical due to the sting of a poisonous animal in Mirzapur

मीरजापुर मड़िहान जहरीले जंतु के डंक से किशोर की हालत गंभीर

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मीरजापुर मड़िहान जहरीले जंतु के डंक से किशोर की हालत गंभीर
 

थाना क्षेत्र के पटेहरा खुर्द गांव में किसान के गेंहू की थ्रेसिंग का कार्य करने गये किशोर की जहरीले जंतु के काटने से हालत हुआ गंभीर अचेता अवस्था मे सीएचसी मड़िहान में कराया गया भर्ती
खन्तरा गांव शिवचरण का 16 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत पटेहरा खुर्द गांव निवासी जितेंद्र पटेल के यहा गेंहू के थ्रेस्रिग का कार्य करने गया था गेंहू के बंधे बोझे को उठाते वक्त किसी जहरीले जंतु ने डंस लिया जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा कुछ देर तक वह खेत मे पड़ा रहा साथ मे काम कर रहे साथियों ने सोचा कि रात होने के कारण वह कुछ देर आराम फरमाने के लिए लेटा होगा इसी किसान वहां पहुचा मजदूर को सोता देख उसे जगाने लगा जब वह कुछ नही बोला तो आनन फानन में प्राइवेट वाहन से सीएचसी मड़िहान लाया गया जँहा प्राथमिक उपचार के बाद किशोर की  हालत गंभीर देख चिकित्सको जिला चिकित्सालय भेज दिया।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)