•   Saturday, 05 Apr, 2025
The constables trained in the 39th PAC Corps were sensitized under cyber awareness campaign by Mirza

मीरजापुर साइबर क्राइम पुलिस थाना परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा साइबर जागरूकत अभियान के अंतर्गत 39 वीं पीएसी वाहिनी में प्रशिक्षणरत आरक्षीगणों को जागरूक किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मीरजापुर साइबर क्राइम पुलिस थाना परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा साइबर जागरूकत अभियान के अंतर्गत 39 वीं पीएसी वाहिनी में प्रशिक्षणरत आरक्षीगणों को जागरूक किया गया


वर्तमान समय में साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को रोकथाम के लिये साइबर मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर साइबर जागरुकता अभियान शुरु किया गया है जिसके क्रम में आज दिनांक 05-05-2022 को मीरजापुर में स्थित 39 वीं पीएसी वाहिनी में प्रशिक्षणरत आरक्षीगणों को साइबर जागरुकता के सम्बन्ध में कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें साइबर क्राइम थाना प्रभारी श्याम बहादुर यादव मय टीम के साथ पावर प्वाइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से साइबर अपराध क्या होता है, साइबर अपराध के प्रकार, साइबर अपराध से कैसे बचा जाय तथा साइबर अपराध घटित होने के बाद की जाने वाली कार्यवाहीयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई । मौजूद प्रशिक्षणाधीन  आरक्षीयों द्वारा पूछे गये सवाल के जबाब भी दिये गयें। इस दौरान साइबर थाना मीरजापुर से उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव, का0 अमित पटेल, का0 विनय कुमार यादव व का0 सत्येन्द्र द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)