•   Monday, 07 Apr, 2025
The council honored the devotee who installed eleven ton AC on Mirzapur Maa Vindhyavasini temple

मीरजापुर माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर ग्यारह टन की एसी लगाने वाले भक्त का परिषद ने किया सम्मान

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मीरजापुर माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर ग्यारह टन की एसी लगाने वाले भक्त का परिषद ने किया सम्मान

विन्ध्याचल:-मीरजापुर माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर एक भक्त को ग्यारह टन की एयरकंडीशन लगाने पर परिषद के द्वारा सम्मानित किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर , बिहार निवासी विजय मोदी ने माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं की सुख सुविधा हेतु दस लाख रुपये कीमत की ग्यारह टन की एयरकंडीशन अपने तीर्थपुरोहित रंगनाथ गोस्वामी की प्रेरणा व विन्ध्य विकास परिषद के माध्यम से लगवाया । दर्शनार्थियों की सेवा में किये गए इस उत्कृष्ट कार्य के लिए परिषद के सचिव नगरमजिस्ट्रेट विनयकुमार सिंह ने उक्त श्रद्धालु का अंगवस्त्र व माँ विन्ध्यवासिनी का चित्र अर्पण कर स्वागत अभिनंदन किया । भावविभोर श्रद्धालु ने मजिस्ट्रेट से कहा कि भविष्य में मेरे लायक जो भी अन्य सेवा दर्शनार्थियों के लिए हो मैं तैयार रहूंगा ।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)