The courage of fearless thieves is high all four batteries of the e rickshaw parked at home were sto
बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद घर में खड़े ई रिक्शा की चारों बैटरियां हुई चोरी


Varanasi ki aawaz
बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद घर में खड़े ई रिक्शा की चारों बैटरियां हुई चोरी
मीरजापुर।अदलहाट थाना क्षेत्र के नारायनपुर चौकी अंतर्गत रसूलागांज बेखौफ चोरों के हौसले बुलंद रात में गेट पर खड़े ई रिक्शा की चारों बैटरियां चोर निकाल ले गये, क्षेत्र के रसूलागांज के निकट रहने वाले मुहम्मद सलीम पुत्र अब्दुल रशीद के मकान के पास से खड़े ई रिक्शा से चोर चारों बैटरियां खोल कर गायब हो गये, इस बात की जानकारी सलीम को तब हुई जब वह सुबह में उठा, उसने देखा ई रिक्शा के बैटरी वाला बॉक्स खुला है और उसमें रखी चारो बैटरियां गायब है , तुरंत इसकी सूचना पुलिस चौकी को दी
रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. मण्डल व्यूरो मीरजापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
