प्रतापगढ़ 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की योगी सरकार का फरमान हवा हवाई
प्रतापगढ़ 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की योगी सरकार का फरमान हवा हवाई
जेठवारा प्रतापगढ़:- भीषण गर्मी का दौर जारी है गर्मी से लोग बेहाल है। बिजली कटौती से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है हालात यह है कि सुबह से शाम होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है।भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश सरकार ने तहसील क्षेत्र में २० घंटे और देहात में १८ घंटे बिजली देने की घोषणा की थी। हालात या है कि बिना आंख मिचौली के ८ घंटे भी बिजली ग्रामीण क्षेत्र में नहीं मिल पा रही है। सराय भीमसेन पावर हाउस की आपूर्ति पहले सबस्टेशन भूपियामऊ १३२ केवीए से किया जा रहा था। परंतु कई वषों से ओवरलोडिंग के कारण उपभोक्ता को विधुत आपूर्ति नहीं मिल पा रही थी आज भी सराय भीमसेन १३२ केवीए नाम बस चालू है सभी उपभोक्ता विघुत कटौती से नाखुश है। जेठवारा पावर हाउस की बात करें तो १८ किलोमीटर दूर कुंडा से आपूर्ति की जाती है जजर्र तार के वजह से आए दिन विघुत बाधित रहता है। अभी कुछ दिन पहले ही जेठवारा पावर हाउस पर ग्रामीणों ने घेराव करके एसडीओ व जेई को ज्ञापन सौंपा था।