•   Monday, 25 Nov, 2024
The dilapidated bunch cable was replaced in Prayagraj Karelabag area there is hope of improvement in

प्रयागराज करैलाबाग क्षेत्र में जर्जर बंच केबल बदली गई बिजली आपूर्ति में सुधार की उम्मीद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

करैलाबाग क्षेत्र में जर्जर बंच केबल बदली गई, बिजली आपूर्ति में सुधार की उम्मीद

प्रयागराज: करैलाबाग विद्युत उपकेन्द्र से जुड़े इलाकों में जर्जर बंच केबल को बदलने का कार्य विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया गया। बंच केबल बदलने का कार्य डॉक्टर फारुख से लेकर पाम एकेडमी स्कूल तक के क्षेत्र में स्थित पुरानी और क्षतिग्रस्त बंच केबल की स्थिति लंबे समय से बिजली आपूर्ति में रुकावट का कारण बन रही थी। इस समस्या को देखते हुए विभाग ने इस महत्वपूर्ण कार्य को प्राथमिकता के साथ अंजाम दिया।

एसडीओ राजवीर सिंह कटारिया और जेई साबिर अली के निर्देशन में टीम ने पुरानी केबल को नए बंच केबल से बदलने का काम किया, जिससे स्थानीय लोगों को सुचारू बिजली आपूर्ति मिलने की उम्मीद है। इस कार्य के पूरा होने से क्षेत्र में होने वाली बिजली कटौती और असुविधा में कमी आएगी। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में बिजली आपूर्ति में स्थिरता और सुधार देखा जा सकेगा इस इलाक़े में। 

इस कार्य के बाद स्थानीय निवासियों ने विभाग के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि अब बिजली आपूर्ति में रुकावट नहीं होगी।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)