वाराणसी की आवाज न्यूज चैनल खबर का असर शुरू हुआ नाले की सफाई


वाराणसी की आवाज न्यूज चैनल खबर का असर शुरू हुआ नाले की सफाई
जून के महीने में मीरजापुर जिले के मड़िहान विधानसभा स्थित ग्राम सभा-भुईली खास के ग्रामीणों द्वारा नाले की सफाई की मांग को लेकर किये गये प्रर्दशन को समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने पर शासन के संज्ञान में आते ही नाले की सफाई का कार्य शुरू हो गया है।
दसकों बाद ग्राम प्रधान द्वारा नालों की सफाई पर ध्यान दिए जानें पर ग्रामीण काफी खुश हैं तथा सभी लोग नालों की सफाई किये जाने को लेकर ग्राम प्रधान की सराहना भी कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो-तीन पंचवर्षीय कार्यकाल में किसी भी ग्राम प्रधान द्वारा नालों की सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया,इसलिए गांव के सभी नाले जाम हो चुके थे तथा नालों से उठ रहे दुर्गंध से आस-पास के लोगों का जीना दुश्वार हो गया था।
ग्रामप्रधान द्वारा नालों की सफाई कराये जाने से नालों के आस-पास रह रहे लोग काफी गदगद हैं।प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि गांव के समस्त नालों की साफ-सफाई कराई जाएगी तथा ग्रामीणों से अपील भी किया गया कि लम्बे समय तक नालों की सफाई कायम रखने के लिए ग्रामीणों द्वारा भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है,
सभी ग्रामीणों का कहना हैं कि ग्राम पंचायत-भुईली खास में काफी गहरे और चौड़े-चौड़े कई नाले है जो बस्तीयों के बीच से गुजरते है।जिसमें छोटे बच्चों सहित जानवरों के गिरने का हमेशा खतरा बना रहता है।इसलिए सफाई बाद नालों को ढकने की भी जरूरत है।
रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
