•   Monday, 07 Apr, 2025
The joint police team of Mirzapur police station city and SWAT SOG Surveillance who was absconding i

The joint police team of Mirzapur police station city and SWAT SOG Surveillance who was absconding in the charge of murder for nearly 16 years arrested a reward of ₹ fifty thousand

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर थाना को0शहर व स्वाट/एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा करीब 16 वर्षों से फरार चल रहा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित ₹ 50,000.00/- का...


थाना को0शहर व स्वाट/एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा करीब 16 वर्षों से फरार चल रहा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित ₹ 50,000.00/- का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार 
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर व स्वाट/एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा करीब 16 वर्षों से हत्या के अभियोग में फरार चल रहा ₹ 50,000.00/- के ईनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2006 में थाना को0 शहर पर मु0अ0सं0-503/06 धारा 328/302 भा0द0वि0 पंजीकृत किया था जिसमें 04 व्यक्तियों की जहर खिलाकर निर्मम हत्या करने वाला नामजद अभियुक्त पप्पू उर्फ ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 मंगरू विश्वकर्मा निवासी खजुरी थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर जोकि घटना के दिनांक 14.11.2006 से फरार चल रहा था जिसके विरूद्ध धारा 82/83 सीआरपीसी कार्यवाही पश्चात मफरूरी में आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया था । जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा पूर्व में ₹ 5000.00/- का पुरस्कार घोषित किया गया था, जिसे बढाकर ₹ 50,000.00/- कर दिया गया था । दिनांकः 24.05.2022 को थाना को0शहर व स्वाट/एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना को0शहर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त पप्पू उर्फ ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 मंगरू विश्वकर्मा उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त अपना नाम बदलकर राजू विश्वकर्मा पुत्र प्रभू विश्वकर्मा निवासी प्लाट नं0 10 गुलशन नगर भिन्डी बाजार सूरत गुजरात के पते पर वर्ष-2006 से ही गुजरात में रह रहा था ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त—
पप्पू उर्फ ओमप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व0 मंगरू विश्वकर्मा निवासी खजुरी थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—
अभियुक्त पप्पू उर्फ ओमप्रकाश उर्फ राजू विश्वकर्मा उपरोक्त को प्लाट नं0 10 गुलशन नगर भिन्डी बाजार सूरत गुजरात से लाकर उसके मूल निवास स्थान ग्राम खजुरी थाना को0 देहात जनपद मीरजापुर के निवासियों से पहचान/सत्यापन कराने के उपरान्त ग्राम खजुरी से, दिनांक 24.05.2022 को समय 18.45 बजे ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम—
 थाना को0शहर पुलिस टीम-
1- निरी0 अरविन्द कुमार मिश्र (प्र0नि0 को0शहर)
2- व0उ0नि0 श्रीराम सिंह यादव
3- का0 रजनीश यादव
4- का0 सुनील कुमार यादव
5- का0 अजय कुमार
स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम-
1- निरी0 सत्येन्द्र कुमार यादव (प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम)
2- उ0नि0 राजेश जी चौबे (प्रभारी स्वाट/सर्विलांस)
3- हे0का0 बृजेश सिंह
4- हे0का0 राजेश कुमार यादव
5- हे0का0 राजसिंह राणा
6- हे0का0 लालजी यादव
7- हे0का0 वीरेन्द्र सरोज
8- का0 मनीष सिंह
9- का0 सन्दीप राय
10- का0 संजय वर्मा
11- का0 नितिल सिंह
12- का0 मिथिलेश यादव

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)