मिर्जापुर थाना मड़िहान पुलिस व स्वाट एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अपहृत सकुशल पुलिस संरक्षण मे लिया गया तथा 06 अभियुक्त गिरफ्तार


मिर्जापुर थाना मड़िहान पुलिस व स्वाट एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अपहृत सकुशल पुलिस संरक्षण मे लिया गया तथा 06 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 01.05.2022 को प्रभारी निरीक्षक मड़िहान शैलेश कुमार राय व स्वाट/एसओजी प्रभारी राजेश जी चौबे की संयुक्त टीम द्वारा अपहृत सकुशल बरामद 06 अभियुक्त गिरफ्तार । ज्ञातव्य हो कि दिनांक 30.04.2022 को थाना मड़िहान पर वादी मुन्नर पुत्र सोवरन निवासी ददरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर की लिखित तहरीर पर धारा 365 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है । जिसके अनुसार वादी मुकदमा तथा अपहृत छोटे लाल पुत्र रामलखन निवासी राजगढ़ थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर कस्बा राजगढ़ थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर में करीब 13.00 बजे शराब पीकर घर जा रहे थे कि राजगढ़ में करबला के पास एक सफेद चार पहिया गाड़ी (सम्भावित स्कार्पियो) से चार लोग आये और छोटे लाल उक्तरोक्त को गाड़ी मे जबरन बैठा कर भीटी की तरफ चले गये । उक्त सूचना पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0 85/2022 धारा 365 भादवि बनाम 04 अभियुक्त नाम/पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था । घटना के अनावरण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के द्वारा प्रभारी निरीक्षक/विवेचक व स्वाट/एसोजी टीमे गठित की गयी थी । प्रभारी निरीक्षक मड़िहान व एसोजी/स्वाट टीम द्वारा दिनांक 01.05.2022 सुरागरसी पतारसी व भैतिक साक्ष्य संकलन करते हुए प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर जलालपुर माफी सुभाष सिंह के टूयवेल से अभियुक्तगण 1-शैलेश कुमार सिंह पुत्र गुलाब सिंह, 2- तरूण विश्वकर्मा पुत्र अन्नत नाथ विश्वकर्मा निवासीगण ददरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, 3- कमला उर्फ अंगद पाण्डेय पुत्र छोटकऊ निवासी बरौधा थाना को0कटरा मीरजापुर, 4- देवेन्द्र सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी सराया थाना पड़री मीरजापुर, 5- पुन्नु उर्फ विमलेश यादव पुत्र हीरा लाल यादव निवासी देवपुरा पहड़ी थाना मड़िहान मीरजापुर, 6- सुभाष सिंह उर्फ नागेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 रामलाल सिंह निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।

टापू निवासी पुष्पा देवी और उनके परिवार के सदस्यों को मिला न्याय स्थाई लोक अदालत के हस्तक्षेप पर बीमा कंपनी ने 15 लाख रूपये का चेक दिया

अवैध पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों का संचालन मरीजों की जेब पर पड़ रहा भारी कौन है जिम्मेदार इन अवैध फर्मो के संचालन की
