•   Tuesday, 26 Nov, 2024
The meeting of District Industries Bandhu Committee was held under the chairmanship of Prayagraj Dis

प्रयागराज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर दो सहायक अभियंता भूगर्भ जल, आई0टी0आई के प्रधानाचार्य एवं अधिशाषी अभियंता विद्युत नैनी का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

     प्रयागराज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया है कि उद्योग बन्धुओं से सम्बंधित प्रकरणों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उपायुक्त रोजगार को मूंज उत्पादन को और बढ़ावा देने के साथ-साथ उसका प्रशिक्षण भी करना सुनिश्चित करें। बैठक में उद्योग बंधुओं ने विद्युत विभाग की ट्रिपिंग और विद्युत कटौती से सम्बंधित समस्यायें बतायी गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत खण्ड नैनी से जानकारी ली, सही जानकारी न दे पाने के कारण स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

मेसर्स तरूण इण्टर प्राइजेज नैनी द्वारा शिकायत की गयी कि मेरे द्वारा जमा धनराशि वापस ने किए जाने के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए अधिशाषी अभियंता विद्युत नैनी से जानकारी ली तथा उसको सही कराने के निर्देश भी दिए है। संदर्भ में जिलाधिकारी ने पत्र के माध्यम से सही कराने के निर्देश दिए है। निवेश पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर भूगर्भ विभाग के दो सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण काॅल किया है।

उन्होंने यूपी एस0आई0डी0सी0 को निर्देशित किया है कि अपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर को और बढ़ाइये तथा साफ-सफाई का कार्य सुचारू रूप से कराने के निर्देश दिए है। फायर विभाग को कामर्शियल क्षेत्रों में एन0ओ0सी0 की जांच कराने के साथ-साथ मल्टीस्टोरी बिल्डिंग और हाॅस्पिटलों में वर्कशाप कराने का निर्देश दिया है। कार्यों में रूचि न लेने के कारण आई0टी0आई0 नैनी के प्रधानाचार्य का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण काल किया है। श्रम विभाग को श्रमिकों का जो रजिस्टेªशन होते है, उनका इंडस्ट्रीयल क्षेत्रों में कैम्प लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं से जुड़े प्रकरणों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये।

उन्होंने निवेश पोर्टल पर दर्ज आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करने का निर्देश सभी सम्बंधित विभागों को दिया है। साथ ही साथ यह भी हिदायत दी कि निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन पत्रों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने उद्योग बन्धुओं से प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी प्रकरण लम्बित है, उसे सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराने के निर्देश दिये है। इस अवसर पर जीएमडीआईसी, अनिल अग्रवाल, मोहित नैय्यर सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण तथा उद्योग बंधु के सदस्यगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)