•   Friday, 04 Apr, 2025
The police disclosed the theft of the safe from the bullion shop and arrested the wanted accused

सराफा दुकान से तिजोरी चोरी का खुलासा करेली पुलिस ने वांछित आरोपी को पकड़ा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सराफा दुकान से तिजोरी चोरी का खुलासा करेली पुलिस ने वांछित आरोपी को पकड़ा

प्रयागराज के करेली थाना क्षेत्र में सराफा दुकान से गहनों से भरी तिजोरी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस उपायुक्त नगर के निर्देशन और एसीपी अतरसुइया आजेंद्र यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस वारदात का खुलासा किया।

शनिवार तड़के जीटीबी नगर स्थित ओमप्रकाश वर्मा की ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना हुई थी, जिसमें बदमाशों ने तिजोरी उठा ली थी। इसमें लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 1.35 लाख रुपये नकद थे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। दोपहर बाद तिजोरी एक किमी दूर खाली मैदान में टूटी हुई मिली थी।

पुलिस ने जांच के दौरान करेली थाना क्षेत्र के झुग्गी झोपड़ी, हड्डी गोदाम निवासी 20 वर्षीय नमरूत शेख उर्फ पोरे को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी के सोने-चांदी के गहने बरामद हुए हैं। 

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरिशंकर मिश्रा, अतुल कुमार मिश्रा, अजय सिंह वर्मा और सिपाही सुमित कुमार सिंह शामिल थे।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)