•   Tuesday, 08 Apr, 2025
The salt to be distributed among the poor was thrown in the garbage by the Chief Minister of Mirzapu

मिर्जापुर मुख्यमंत्री द्वारा गरिबो मे वितरण होने वाला नमक कचडे़ मे फेंका मीला

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

मिर्जापुर मुख्यमंत्री द्वारा गरिबो मे वितरण होने वाला नमक कचडे़ मे फेंका मीला


जिसका विडिओ आया सामने।

मिर्जापुर जनपद के जिगना  अंतर्गत ग्राम सभा काशी सरपति तालाब की खुदाई में मिली कोटेदार द्वारा गरीबों को वितरण करने वाला नमक बोरी तो गाव मे मचा हड़कंप ।खबर मिलते ही मौके  पर पहुँची ग्राम प्रधान संजू देवी के होश उडगए और कहा की पूरे देश  में कोरोना काल के समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा दाल तेल और नमक गरीब जनता को निशुल्क वितरण  कराया जा रहा है जिसको कोटेदार के चलते कचरे के ढेर मे फेंकवाया गया है। जिसकी  यह तस्वीर देखी जा सकती है। और गरीब का  हक  मारा जा रहा है। वही जब इसके बारे मे  जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द से पूछा  गया तो उनका कहेना था कि अभी इस के बारे मे मुझे  कोई जानकारी नही है और आप के माध्यम से पता चला है। वही जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द ने कह की ईसकी जाँच किया जाएगा और दोषी पाएजाने पर सक्त कार्य वाही किया जाऐगा। सवाल यह है। की मुख्यमंत्री  के द्वरा गरीब जनता को दिये जाने वाले *नमक* आखिर कचरे मे क्यो फेंका गया। और कुसूरवार कौन।

रिपोर्ट-राहुल गुप्ता. मिर्जापुर
Comment As:

Comment (0)