बेटे ने ही की मां की हत्या झूठी लूट की कहानी बनाकर पुलिस को किया गुमराह
बेटे ने ही की मां की हत्या झूठी लूट की कहानी बनाकर पुलिस को किया गुमराह
वाराणसी की आवाज न्यूज
मो. रिजवान- व्यूरो रिपोर्ट- प्रयागराज
प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने थाना करैली क्षेत्र के नया पुरवा इलाके में 21 जुलाई को हुई 54 वर्षीय महिला सुभद्रा पाल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर ने संगम सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि इस हत्या के आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतका का अपना बेटा सचिन पाल है। पुलिस ने सचिन पाल को बुधवार 24 जुलाई को थाना करैली गेट के पास से गिरफ्तार किया।
घटना की जांच के लिए उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया आईपीएस पुष्कर वर्मा ने कई टीमों का गठन किया था। थाना करैली पुलिस, SOG जनपदीय, SOG नगर और नगर सर्विलांस की टीमों द्वारा की गई जांच में यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया।
जांच में पुलिस को सचिन पाल की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हुई।
पुलिस उपायुक्त दीपक भूकर ने बताया कि सचिन पाल ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी तहरीर दी थी जिसमें उसने बताया कि अज्ञात अभियुक्तों ने लूटपाट के दौरान उसकी मां की हत्या कर दी और 15 लाख रुपये नकद व ज्वेलरी लूट ली। कड़ी पूछताछ के बाद सचिन ने स्वीकार किया कि उसने अपनी मां की हत्या की है।
सचिन ने बताया कि उसका अपनी मां से काम पर जाने को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने अपनी मां के सिर पर लोहे के खलबट्टे से कई प्रहार किए जिससे उनकी मृत्यु हो गई।सचिन ने अपने ऊपर व्यापार में 6.50 लाख रुपये का कर्ज और 2.50 लाख रुपये शेयर मार्केट में डूबने की बात भी स्वीकार की। घटना को लूटपाट का रूप देने के लिए उसने कमरे का सारा सामान फैला दिया और झूठी तहरीर देकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने सचिन की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का खलबट्टा, गमछा और दो मोबाइल फोन बरामद किए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अमर नाथ राय, निरीक्षक अनूप सरोज, उप निरीक्षक आशीष कुमार चौबे, उप निरीक्षक बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह, विजेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, बन्धन कटियार, अरविन्द, कांस्टेबल विनोद यादव, अभिषेक पाण्डेय, अंकित सिंह, चालक संजय सिंह, कांस्टेबल दीपेन्द्र यादव और विक्रम भदौरिया शामिल थे।
रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज