•   Monday, 25 Nov, 2024
The sump pump installed in the public government hand pump is broken The government hand pump situat

सार्वजनिक सरकारी हैण्ड पम्प मे लगा समरसेबूल वाराणसी शक्तिनगर के किनारे स्थित सरकारी हैण्ड पम्प बिगड़ा पड़ा

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सार्वजनिक सरकारी हैण्ड पम्प मे लगा समरसेबूल वाराणसी शक्तिनगर के किनारे स्थित सरकारी हैण्ड पम्प बिगड़ा पड़ा 


अहलहाट (मीरजापुर) क्षेत्र के इब्राहिमपुर, गरौड़ी में वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के किनारे स्थित सरकारी हैण्ड पम्प मे लोग प्रसनल उपयोग के लिए समरसेबूल लगा कर उपयोग कर रहे हैं । 
जहाँ एक ओर कड़ाके की गर्मी पड़ रही है और पानी की किल्लत से बचने के लिए सरकार हाइवे के किनारे व ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक हैण्ड पम्प लगा रखा है जिससे लोगो को पानी की समस्या न होने पाएं लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए उसी सरकारी हैण्ड पम्प मे हैण्ड पम्प को तोड़कर उसमे समरसेबूल लगा कर उपयोग कर रहे हैं । मना करने पर लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जा रहे हैं , बोलते हैं जिसको जो करना है कर ले हम नही निकालेंगे जिसको जहाँ जाना है जाए मेरा कुछ नही होगा वही गरौडी स्थित सामुदायिक शौचालय के पास स्थित सरकारी हैण्ड पम्प मे भी समसेबूल लगा है लेकिन हैण्ड पम्प चलाने पर हैण्ड पम्प पानी नही देता है । वही सोटा गुरू के पोखरे पर स्थित सरकारी हैण्ड पम्प मे भी समरसेबूल लगा है , व गाँधी पार्क पर स्थित सरकारी हैण्ड पम्प बिगड़ा हुआ है जो पानी नही देता है । 

शेरवा रोड स्थित गरौड़ी  जरगोनहर के पीपल वृक्ष के पास स्थित सरकारी हैण्ड पम्प सालो से बिगड़ा हुआ है जो पानी नही देता है , ऐसे बहुत से ऐसे सरकारी हैण्ड पम्प है जिसमे या तो किसी ने समरसेबूल लगाया हुआ है या तो वो बिगड़ा हुआ है जिसमे गर्मी के दिनो मे लोग पानी के लिए तरस रहे हैं । 

जिससे राहगीरो का कहना है कि सरकार इस व जिले के आलाधिकारी मौके पर जांच कर उचित कार्यवाही कर इसको मरम्मत कराकर सभी हैण्ड पम्प को चालू किया जाए , व सरकारी हैण्ड पम्प मे लगे समरसेबूल को निकलवाकर उचित कार्यवाही करे ।

रिपोर्ट- राहुल गुप्ता. जिला संवाददाता मीरजापुर
Comment As:

Comment (0)