•   Saturday, 05 Apr, 2025
The talent of daughters will be seen in Prayagraj Maha Kumbh Aakanksha committee started the initiat

प्रयागराज महाकुंभ में दिखेगा बेटियों का हुनर अकांक्षा समिति ने शुरू की नृत्य और गायन की पहल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज महाकुंभ में दिखेगा बेटियों का हुनर अकांक्षा समिति ने शुरू की नृत्य और गायन की पहल

प्रयागराज:- हाशिए पर मौजूद महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत अकांक्षा समिति ने गुरुवार को आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के साथ मिलकर एक अनोखी पहल की। मंडल अकांक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती हेमा पंत और जिला अकांक्षा समिति की अध्यक्षा डॉ. कविता के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में लड़कियों को शास्त्रीय नृत्य और गायन का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों को मंच प्रदान किया गया और उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित भी किया गया।

अकांक्षा समिति, जो 1987 में उत्तर प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों की पतिवर्ग संघ के तहत स्थापित एक गैर-सरकारी संगठन है, महिलाओं और वंचित समुदायों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आय सृजन के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है। हाल ही में गरीब लड़कियों को खेलों में भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था।

महाकुंभ के मद्देनजर समिति एक महीने की नृत्य कार्यशाला आयोजित करने की योजना बना रही है। इस पहल का उद्देश्य लड़कियों को महाकुंभ में अपने प्रदर्शन के लिए तैयार करना है। कार्यशाला में भाग लेने से लड़कियों को एक अनमोल अनुभव और यादगार अवसर प्राप्त होगा।

अकांक्षा समिति का यह प्रयास न केवल लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा बल्कि उनकी छिपी प्रतिभाओं को उजागर कर समाज में प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)